Bikanr News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सनराइज फाउंडेशन ट्रस्ट बीकानेर द्धारा निर्मित बीकानेर की नि:शुल्क सार्वजनिक लाइब्रेरी में प्रवेश प्रक्रिया आज दिनांक 2 दिसंबर से शुरू कर दी गई है जो प्रथम चरण में 10 दिसम्बर तक चलेगी। पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में चलेगी, जो संस्थान पर ही होगी। प्रथम चरण में कुल 200 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, अन्य 100 विद्यार्थियों का प्रवेश द्वितीय चरण में किया जाएगा।



संस्थान से जुड़े अजय कुमार जैन ने बताया कि यह लाइब्रेरी सभी जाति, धर्म, लिंग और वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क है। बीकानेर जिले के किसी भी क्षेत्र का कोई भी विद्यार्थी इसमें प्रवेश लेकर अध्ययन कर सकेंगे।
प्रवेश के लिए संस्थान के मोबाइल नंबर 9252080618 पर सम्पर्क कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त संस्थान के पते केशरी भवन, नए बस स्टैंड के पास, नोखा रोड, गंगाशहर पर व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकते हैं।



