राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बढ़ती मोबाइल चोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई खाजुवाला वृताधिकारी अमरजीत चावला के सुपरविजन में खाजुवाला पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीम ने क्षेत्र में बढ़ती मोबाइल चोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अनूपगढ़ के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने पुछताछ में कई मोबाइल चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी लेखराम के पास से 15 एंड्रॉइड मोबाइल फोन और 15 चार्जर बरामद किए है। आरोपी से पुछताछ जारी है।