Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नहर में शव तैरता मिलने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर कस्बे के नाथवाना के पास कंवरसेन लिफ्ट नहर की है। जहां पर 244 आरडी के पास नहर में एक महिला का शव तैरता मिला। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि नहर के किनारे महिला का मोबाइल फोन और चप्पल पड़ी थी और कुछ दूरी पर महिला का शव तैर रहा था। मृतका की पहचान मूली देवी पत्नी दुर्गाराम पचार उम्र 35 वर्ष, चक 1 एलकेडी के रूप में हुई है।





