Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। वेदांता टूर डी थार साइकिल रैली नौरंगदेसर से रवाना हुई। जिसमें देश दुनिया के सैकड़ों धावक हिस्सा ले रहे है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम की पहल पर यह नवाचार शुरू किया गया है। साइकिल धावकों ने हर हर महादेव और जय श्री राम के उद्घोष के साथ अपनी यात्रा शुरू की। इस रैली में देश और दुनिया के 786 साइकिल धावक 100 और 200 किलोमीटर की स्पर्धाओं में 27 लाख रुपए के नकद पुरस्कार जीतने के लिए ट्रैक पर उतरे है।


नौरंगदेसर टोल से शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न मांर्गो से गुजरेगी जहां पर स्वागत भी किया जाएगा। साइकिल रैली में फ्रांस, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर और जर्मनी सहित भारत के 20 राज्यों के साइकिल धावक भाग ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री मेघवाल इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।
अलसुबह हुए इस कार्यक्रम में सर्दी के बावजूद जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री के साथ शिवबॉडी मठ के महंत विमर्शानंद महाराज,मंत्री सुमित गोदारा,विधायक ताराचंद सारस्वत,विश्वनाथ मेघवाल के साथ-साथ गुमान सिंह राजपुरोहित,सत्यप्रकाश आचार्य,मांगीलाल गोदारा सहित अनेक लोग मौजूद रहें।



