Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय लूणकरणसर में भारतीय संविधान के शिल्पकार महान समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से समाज के दबे कुचले पिछड़े व शोषित वर्ग के लोगों को समानता से जीने का हक दिया। बाबा साहब ने कानून मंत्री रहते हुए महिलाओं के लिए भी अनेकों कानूनी प्रावधान कर उनके अधिकारों को सुरक्षित किया वह बराबरी का हक दिया बाबा साहब शिक्षा को अनिवार्य मानते थे उनका मानना था कि शिक्षा ही भारतीय समाज का सर्वांगीण विकास कर सकती है।


उपस्थित जन ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के जीवन और कार्यों को याद करते हैं और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने को प्रेरित होते हैं हम उनके सपनों को पूरा करने और एक समृद्ध और समावेशी भारत बनाने के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं। भारत के संविधान की सरंचना को सांप्रदायिक ताकतें बदलना चाहती हैं लेकिन इस देश की जनता ऐसा कभी होने नहीं देगी ।
इस मौके पर देहात कांग्रेस जिला महासचिव महिपाल सारस्वत, मोहनलाल खुडिय़ा, नगर अध्यक्ष शाहनवाज पडिहार, पूर्व सरपंच रफीक मालावत, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता बंशी हुड्डा, दीपक शर्मा, लूणकरणसर मंडल अध्यक्ष हारुण कुरैशी, पुष्पेन्द्र चौधरी, सोहनलाल पडि़हार, तोलाराम सारण, सुनील जाखड़ , युवा कांग्रेस जिला महासचिव साजिद खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।



