Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर के राजपुरिया फांटे के पा की है। जहां पर सांड को बचाने के चक्कर में ट्रेलर खड़े ट्रक से टकरा गया। जिससे ट्रक करीब दस फीट दूर जाकर रूका। इस हादसे में दोनो ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं सांड बुरी तरीक से घायल हो गया। रोझा चौराहे की तरफ से आए ट्रेलर ने अचानक सड़क पर पहुंचे पशु को बचाने के दौरान नियंत्रण खो दिया और ट्रेलर खड़े ट्रक के आगे टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि खड़ा ट्रक दस फीट दूर जाकर रुका।





