
Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। वर्तमान में जहां हर कोई व्यक्ति इस आधुनिक दौर में चकाचौंध से भरी शादी करने को आतुर दिखाई दे रहा है। जिसके कारण आज के समय में आम आदमी के लिए अपनी बेटी की शादी करना उसके बूते से बाहर सा हो गया है। वहीं समाज में कुछ ऐसे युवक युवतियां भी आगे आ रहे जो एक नई मिसाल पेश करते हुए दूसरे लोगों को भी प्रेरित कर रहे है ओर बिना दहेज की शादी संपन्न करवाकर समाज में एक नया उदाहरण पेश कर रहे है। जिसमें शगुन के रूप में मात्र 1 और नारियल लेकर बिना दहेज की शादी करके सर्व समाज के सामने नया उदाहरण पेश कर रहे है। जिससे समाज में इस नई प्रथा का दौर धीरे-धीरे शुरू हो रहा है।



अलाय गांव निवासी निवासी डॉक्टर सुमित पुत्र हुकमाराम कूकना की शादी नागौर जिले के थीरोद गांव निवासी डॉक्टर जसोदा काला के साथ वैदिक रीतिरिवाज के बीच मंगलवार रात्रि को संपन्न हुई। इस शादी में दूल्हे डॉक्टर सुमित कूकना ने तोरण की रस्म हाथी पर सवार होकर पूर्ण की इसके बाद शुभ मुहूर्त में वर और वधू के शादी के सात फेरे हुए।
बुधवार सुबह जब लड़की के पक्ष की ओर से विदाई का समय हुआ उसे समय व डॉक्टर सुमित कूकना ने अपने ससुराल और परिवार के सभी सदस्यों को बताया कि वह मात्र एक रु और नारियल लेकर ही यह शादी की रस्म पूरी करेंगे।

इसके बाद समाज के सभी लोगों ने दूल्हे के इस निर्णय ने की प्रशंसा करते हुए दुल्हन के पिता अणदाराम काला विधि विधान से बिना दहेज की शादी संपन्न करवाई। इस शादी में शामिल हुए दूल्हे के जीजा डॉक्टर हिम्मत केड़ली बताया की नव दंपति दोनों ही पेशे चिकित्सक सेवा में सेवारत है इन्होने समाज के लिए एक नया उदाहरण पेश करते हुए नया जीवन शुरू किया है जिसका अन्य लोग भी अनुसरण करेंगे और वह प्रेरित होंगे।
इस अवसर पर बलजीत सिंह हाडा, ओम प्रकाश कुकना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।



