Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान पर काम करते समय अचानक तबीयत खराब होने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना सदर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में नापासर के रहने वाले सहीराम जाट ने रिपोर्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि उसका छोटा भाई जगदीश पुरानी गिन्नाणी में एक दुकान में काम करता था। 21 नवंबर की दोपहर को भोजन करने के बाद अचानक से उसके शरीर में जकडऩ सी हुई तो अन्य स्टॉफ उसके भाई को लेकर पीबीएम पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।



