Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते 29 सालों से आयोजित होने वाली भव्य रामलीला की तैयारियां अब पूर्ण हो गय ी है। 22 सितंबर से हर बार की तरह इस बार भी नेताजी सुभाष कला मंडल द्वारा भव्य रामलीला आयोजित करवाई जा रही है। नवरात्रि पर्व पर इस बार रामलीला का आयोजन नए मंच पर होगा। जिसका स्थान लालगढ़ रेलवे स्टेशन मेन गेट के सामने सुभाषपुरा पार्क एफसीआई गोदाम के पास होगा। यह 29वी रामलीला 22 सितंबर 2025 से आयोजित होगी। आयोजन की तैयारियाँ इन दिनों पूरे उत्साह और जोश के साथ समाप्ति की और है।
अभ्यास के दौरान मकरध्वज-हनुमान सवांद ओर, रावण-अंगद सवांद एवं रावण-हनुमान सवांद , राम-भरत मिलाप, मेघनाद-लक्ष्मण सवांद, दशरथ दरबार, परशुराम-लक्ष्मण की रिहर्सल मुख्य तौर पर की गई। सभी कलाकारों में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है।
नेताजी सुभाष कला मंडल के अध्यक्ष डी के बोबरवाल ने बताया कि इस भव्य रामलीला में विभिन्न पात्रों का आकर्षक मंचन किया जाएगा। मंचन को भव्यता प्रदान करने के लिए किरदारों के वस्त्र, श्रृंगार और साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष डी के बोबरवाल ने कहा कि मंच के माध्यम से विभिन्न किरदारों द्वारा लगातार कई दिनों से रिहर्सल गयी। जिसमें विभिन्न पात्र मौजूद रहें। कलाकार पूरे समर्पण के साथ अभ्यास में जुटे ताकि मंचन दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन सके।
रामलीला की तैयारियों में नेता जी सुभाष कला मंडल के अध्यक्ष डी के बोबरवाल, उपाध्यक्ष राहुल साड़ीवाल, सचिव जगदीश शर्मा, डारेक्टर मोसिन खान, सह-डारेक्टर एडवोकेट सुरेश कुमार बलेचा, कोषाध्यक्ष संजीव पराशर, सह कोषाध्यक्ष अमित सिंह, सह-सचिव हितेशवर सिंह राठौड़ ,नेता जी सुभाष कला मंडल के वरिष्ठ कलाकार शंकर सिंह, ओम चौधरी, लीलाधर, विजय सैन,हरिकिशन,नन्दू ,प्रेम नाथ,अमन सिंह, सुरेन्द कुमार, राजेश, तरुण, घनश्याम, बालकिशन, रामु,राजेश कोटिया,भरत,आकाश तिवाड़ी,बाल कलाकार में अमित साड़ीवाल,वेदांत तिवाड़ी,विराट तिवाड़ी,उदयवीर सिंह चौहान जतिन सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर आयोजकों ने बीकानेरवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर धर्म, संस्कृति और भक्ति के इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनें।