Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पटरियों के पास में शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में नोखा बाईपास क्षेत्र में रहने वाले शिवशंकर शर्मा ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 20 नवंबर की सुबह 8 बजे उदयरामसर रेलवे ट्रेक पर पटरियों के पास किनारे पर व्यक्ति का शव मिला। जिसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। परिवादी ने बताया कि व्यक्ति की उम्र करीब 25-35 साल के बीच की है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





