Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में आज गैंगस्टरों से जुड़े लोगों पर एक साथ दबिश दी गयी है। यह कार्रवाई कई टीमों ने मिलकर की है। जानकारी के अनुसार जयपुर से आई टीमों के साथ बीकानेर पुलिस ने यह दबिश दी है। एक दर्जन से अधिक टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सर्च अभियान चलाया। जिसमें कई संदिग्ध को भी उठाने की सूचना मिली है। जिनके गैंगस्टरों से जुड़े होने का अंदेशा है।


जानकारी के अनुसार एटीएस, एजीटीएफ, एएनटीएफ और ईआरटी ने मिलकर ज्वाइंट कार्रवाई की है। दिनेश एमएन के निर्देश पर जयपुर से आई टीम ने यह दबिश दी है। जिसमें बीकानेर के भी आला अधिकारी शामिल रहें है। बता दे कि बीकानेर में लगातार लॉरेंस गैंंग और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय गुर्गें रहें है जो कि समय-समय पर वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।
ऐसे में टीमों ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक टीमों में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने यह दबिश दी है । बताया जा रहा है कि शहर के कई थाना क्षेत्रों में यह दबिश दी गयी है।



