Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रेन में यात्रा कर रही महिला की अचानक तबीयत खराब हो जाने और फिर मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर से जुड़ी है। जहां पर दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में यात्रा कर रही महिला की तबीयत बिगड़ गयी। उसे ट्रेन से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार ट्रेन में यात्रा के दौरान महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई। मृतका की पहचान पदमपुर निवासी के रूप में हुई है।





