

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रविवार अलसुबह कपड़े की दुकान में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। अचानक आग लगने के कारण वस्त्र भंड़ार में लाखों का कपड़ा जलकर राख हो गया। घटना नोखा कस्बे के घंटाघर क्षेत्र की है। जहां पर अलसुबह अचानक कपड़े की दुकान में आग लग गयी और आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।



घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने फायर फाइटर्स को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंची फाइटर्स की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार यह आग सालासर वस्त्र भंड़ार में लगी। जहां पर आग लगने के कारण लाखों का कपड़ा जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से यह आग लगी है।






