Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कांग्रेस ने आज एससी विभाग में जिला अध्यक्षों के साथ प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया है। कांग्रेस ने प्रदेश के सभी संभागों में प्रभारियों की नियुक्तियों के साथ-साथ 50 जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। एससी विभाग के चेयरमेन राजेन्द्र पाल गौतम ने इस सम्बंध में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के निर्देशों पर यह नियुक्तियां की है। जिसमें बीकानेर शहर में निवर्तमान पार्षद प्रफुल्ल हाटीला तो देहात में मेवाराम मेघवाल को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। एससी विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया है। जिसमें 105 कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है।


बता देे कि प्रफुल्ल हाटीला निवर्तमान पार्षद होने के साथ-साथ एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी का हिस्सा है। हाटीला लगातार सामाजिक कार्यो के साथ कांग्रेस से जुड़ी हर गतिविधि में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाते रहें हैं। हाटीला के अध्यक्ष बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। हाटीला ने अध्यक्ष की नियुक्ति किए जाने के बाद कहा कि संगठन ने जो भी जिम्मेवारी दी है उसको पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे और एससी विभाग को और मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे।



