Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर से जुड़ी है। जहां पर महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। मृतका की पहचान सरस्वती देवी पत्नी प्रेमकुमार मेघवाल के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।


पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन जैतसर से गांव 23 पीएस पहुंचे। पीहर पक्ष ने घटना को संदिग्ध बताते हुए देर शाम तक पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं और बिना जांच के पोस्टमार्टम उचित नहीं होगा। काफी देर तक समझाइश के बाद परिजन देर शाम पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। मृतका के भाई सेवी लाल पंवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी बहन को बच्चे नहीं होने के कारण ससुराल पक्ष लगातार तंग और परेशान किया करता था। इसी वजह से वह बीते दिनों पीहर में रह रही थी और कुछ दिन पहले ही ससुराल लौटी थी। भाई ने आत्महत्या पर संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।



