Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप पर मैसेज करने और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में युवती ने अक्कासर के रहने वाले विकम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसे व्हाट्सअप पर मैसेज किया। जब उसे मना किया तो आरोपी उसके घर पर आ गया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



