Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक और बहनों के साथ मारपीट करते हुए लज्जा भंग करने का मामला सामाने आया है। इस सम्बंध में जसरासर पुलिस थाने में 18 वर्षीय युवक ने मदनलाल,सत्यनारायण,विक्रम,किश्र,पुनमचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 3 नवंबर की रात को 09 बजे के आसपास की है।


इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके व उसकी बहनों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसकी बहनों के कपड़े फाड़ दिए । परिवादी ने आरोपियों ने बहनों के साथ लज्जा भंग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया हे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






