Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बाइक हटाने की बात को लेकर मारपीट करने जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में फड़ बाजार निवासी अंकुर सक्सेना ने शोयल,हरसू,शाहिल,तोसीब,अता हुसैन,तालिब,अमजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 सितंबर की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि वह पिताजी को ऑफिस से लेने के लिए गया। इस दौरान बाइक को हटाने के लिए कहा तेा आरोपियों ने कहा कि बाइक नहीं हटेगी जो करना है कर ले। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला किया और मारपीट की। जिससे उसके आंखे व शरीर पर चोटें आयी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पास से सोने की चैन,पर्स और कागजात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








