Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चोरी के मामले में फरार चल रहे एक युवक को उतरप्रदेश की पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ से दबोचा है। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के सहयोग से कानपुर पुलिस नेे की है। पुलिस टीम ने कानपुर में वर्ष 2022 में दर्ज नकदी चोरी के मामले में यह कार्रवाई की है। जहां पर पुलिस टीम को आरोपी युवक के घर पर आने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए सुंदर प्रजापति को पकड़ा है। कानपुर पुलिस द्वारा आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी रखा गया था। युवक को उत्तरप्रदेश पुलिस अपने साथ ले गई।








