Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस द्वारा लगातार नशीले पदार्थो के खिलाफ अभियान जारी है। जिसके चलते लगातार बीकानेर जिले में नशीले पदार्थ पकड़े जा रहे है। इसी कड़ी में कालू पुलिस ने नशीले पदार्थो के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को रोका तो आरोपी व्यक्ति हक्का बक्का हो गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ठीक से जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस नेे आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास अवैध गांंजा मिला। पुलिस ने करीब 682 ग्राम अवैध गाजे के साथ पवन कुमार को गिरफ्ताार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





