इन नियमों के तहत घर से दूर रहकर पढऩे वाले अभ्यर्थियों को मिलेंगे हर महीने दो हजार रूपए-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसम्बर 2025 तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि विभाग द्वारा इस योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय पर संचालित समस्त राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों) कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र (बालक) जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेईंग गैस्ट के रूप में) अध्ययन करते हैं। उन छात्रों के आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत दो हजार रुपए प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दिए जाने का प्रावधान है।

 

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत एमबीसी, एसटी, एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और माइनारिटी के छात्रों को देय होगा। डीबीटी वाउचर योजना में लाभांवित होने वाले विद्यार्थियों की माता पिता की आय एससी, एसटी, एमबीसी के लिए 2.50 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपए एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 1 लाख रुपए अधिकतम निर्धारित की गई है। आवेदन प्रस्तुत किए जाने की ऑनलाईन व्यवस्था लागू की गई है। इच्छुक छात्र द्वारा ई-मित्र/एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से पोर्टल पर जनआधार कार्ड के माध्यम से वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन के समय अभ्यर्थी द्वारा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण-पत्र, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण-पत्र, स्व-प्रमाणित किराये के मकान का प्रमाण-पत्र/किराये के रसीद की प्रति, गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका की प्रति अपलोड़ करनी होगी। इसके अलावा अभ्यर्थी की आधार संख्या, अभ्यर्थी की जाति, परिवार की आय, अभ्यर्थी स्वयं का बैंक खाता संख्या, आदि अभ्यर्थी के जनाधार वेब सर्विस के माध्यम से ऑनलाईन करने होंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!