Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आमजनता की तरह दुकानों पर मंत्री घूमते हुए दिखाई दे जाएं तो जनता के लिए अंचभा ही है। ऐसी ही खबर बीकानेर के लूणकरणसर से सामने आयी है। जहां पर कालू रोड़ स्थित दुकानों पर केन्द्र सरकार में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा दिखे। अचानक से जब मंत्री दुकानों पर दिखे तो आमजन भी अंचभे में पड़ गया कि आखिर आज दो-दो मंत्री एक साथ कैसे आए है।
दरअसल जीएसटी की नई दरों को लेकर आज मंत्री अर्जुनराम और सुमित गोदारा अलग-अलग दुकानों पर गए। जहां पर दुकानदारों से जीएसटी की नई दरों से सामान बिक्री को लेकर जानकारी ली। इस दौरान दुकानदारों ने जीएसटी कम होने के फायदे को लेकर बातचीत की।





