Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थो और हथियार के साथ दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कालू और दूधवाखारा क्षेत्र में की गयी है। आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गयी है। कालू पुलिस ने भारतमाला रोड़ पर अवैध नशीले पदार्थो पर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने एक क्रेटा गाड़ी को रूकवाया और तलाशी ली।


तलाशी के दौरान क्रेटा गाड़ी में से करीब एक किलो से अधिक अफीम मिली। पुलिस ने लोहवट के रहने वाले मोतीलाल उर्फ मोहित पुत्र किशनलाल को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
वहीं चुरू के दूधवाखारा क्षेत्र में पुलिस ने राजगढ़ चुरू के रहने वाले विक्रम पुत्र सुरेन्द्र के कब्जे से एक देशी हथियार और दो कारतूस जब्त किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



