Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रेक्टर के पलटने से युवक की मौत हो ाजने की खबर सामने आयी है। घटना जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में गजरूपदेसर निवासी धूड़ाराम पुत्र गोविंदराम ने ट्रेक्टर चालक बजरंगलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि भंवरलाल बेरासर के खेत में 16 नवंबर की शाम को ट्रेक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रेक्टर चलाया। जिसके चलते ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते परिवादी के भाई ट्रेक्टर के नीचे आ जाने से मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





