Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दुकान के पैसे लेने और दुकान किसी अन्य को बेच देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में राणीसर बास निवासी बृजमोहन गहलोत ने कमल,अनिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना कचहरी परिसर में 31 अगस्त की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसे दुकान का इकरारनामा करवाया और अगिम राशि ले ली। जिसके बाद आरोपी ने दुकान किसी अन्य को बेचते हुए धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








