Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पत्नी द्वारा पति व ससुराल पक्ष पर घर में घुसकर जबरदस्ती बच्चों को उठा ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के सच्चिया नगर बीकाजी फैक्ट्री के पीछे 13 फरवरी की रात को साढ़े नौ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में 27 वर्षीय महिला दुर्गादेवी ने अपने पति लक्ष्मण,हजारी,कालूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थिया ने बताया कि आरोपीगण तीनों भाई है। प्रार्थिया के अनुसार आरोपी एकराय होकर उसके घर पर आए और अनाधिकृत रूप से घर में घुसे। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके बच्चों को जबरदस्ती उठाकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



