Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा पुलिस थाने में सांवतसर निवासी मांगीलाल ने सहीराम,शंकरलाल, मनीराम, किसानलाल, इन्दचन्द्र,विजयपाल,महेन्द्र,कविता,पिं्रयका,सहीराम,बबीता,कांता,राजेश्वरी,विमला,भगवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रोही सावंतसर में 18 नवंबर की सुबह की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने खेत से घर गांव जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट की। परिवादी ने बताया कि आरोपियों की मारपीट में उसके चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।








