Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान समय से पूर्व शत प्रतिशत कार्य करने वाले जिले के तीन सुपरवाइजर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को वीसी के जरिए वर्चुअली सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट के एनआईसी वीसी रूम में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने संबंधित तीनों सुपरवाइजर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी का प्रशस्ति पत्र सौंपकर भौतिक रूप से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक मनीष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव, ईआरओ बीकानेर पूर्व (आईएएस) महिमा कसाना,ईआरओ बीकानेर पश्चिम रमेश देव, ईआरओ खाजूवाला पंकज गढ़वाल, एनआईसी डीआईओ संकल्प शर्मा, चुनाव शाखा प्रभारी शिव कुमार पुरोहित समेत चुनाव शाखा के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।


इन तीन सुपरवाइजर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित
जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि जिले के जिन तीन सुपरवाइजर का सम्मान किया गया उनमें बीकानेर पश्चिम के सुपरवाइजर उमाशंकर पुरोहित, खाजूवाला के दो सुपरवाइजर राकेश कुमार गोदारा और ओम प्रकाश शर्मा शामिल हैं। इन तीनों ही सुपरवाइजर ने 28 नवंबर को ही अपना कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया था।
प्रत्येक सुपरवाइजर के अंतर्गत 8-10 बीएलओ कर रहे थे कार्य
वृष्णि ने बताया कि बीकानेर पश्चिम के सुपरवाइजर उमाशंकर पुरोहित के सुपरविजन में भाग संख्या 79,85,86,87,89,104, 105,106,107 और 108 कुल 10 बीएलओ कार्य कर रहे थे। इसी प्रकार खाजूवाला के सुपरवाइजर राकेश कुमार गोदारा के सुपरविजन में भाग संख्या 203-210 तक यानी कुल 08 बीएलओ और ओम प्रकाश शर्मा के सुपरविजन में भाग संख्या 39-43 व 60-63 यानी कुल 09 बीएलओ कार्य कर रहे थे। इन सभी बीएलओ ने 28 नवंबर को ही शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया। लिहाजा तीनों सुपरवाइजर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि जिलों में सुपरवाइजर्स ने समय से पूर्ण कार्य पूर्ण कर अपनी निष्ठा, परिश्रम और उत्कृष्ट कार्य-शैली का परिचय दिया है। इसी सराहनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्यक्रम में सुपरवाइजर की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य भर में सुपरवाइजर विशेष पुनरीक्षण कार्य को गति प्रदान कर रहे हैं।
जिले में 810 बीएलओ समय से पूर्व कर चुके शत प्रतिशत कार्य पूर्ण
जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि जिले के कुल 1638 बीएलओ में से 810 बीएलओ मंगलवार शाम तक समय से पूर्व अपना कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर चुके हैं।
जिले में 98.60 फीसदी हुआ डिजिटलाइजेशन, खाजूवाला नंबर वन पर
जिला निर्वाचन अधिकारी वृष्णि ने बताया कि जिले में 98.60 फीसदी गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन हो चुका है। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र सर्वाधिक 99.44 फीसदी प्रपत्रों के डिजिटलाइजेशन के साथ प्रथम स्थान पर है। वहीं 99.43 फीसदी के साथ श्रीडूंगरगढ़ दूसरे और 99.22 फीसदी के साथ बीकानेर पूर्व तीसरे स्थान पर है।
जिले में 5.12 फीसदी है नो मैपिंग का आंकड़ा
वृष्णि ने बताया कि जिले में नो मैपिंग का आंकड़ा 5.12 फीसदी है। जिसमें खाजूवाला 10.41 फीसदी नो मैंपिग के साथ सबसे पीछे, बीकानेर पूर्व 10.38 फीसदी के साथ सेकंड लास्ट और बीकानेर पश्चिम 7.31 फीसदी के साथ थर्ड लास्ट है। मैपिंग में 1.92 फीसदी नो मैपिंग के साथ श्री डूंगरगढ़ जिले में टॉप पर है।



