Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 06 जनवरी को प्रात: 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कल सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट का क्षेत्र।
प्रात: 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक साले की होली, झवंरो का चौक का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।





