Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण होटल में हड़कंप मच जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी क्षेत्र के होटल हीरालाल से जुड़ी है। जहां पर होटल के रेस्टोरेंट में एसी में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। आग लगने के कारण एकबारगी तो हड़कंप की स्थिति बन गयी।


होटल स्टॉफ और आसपास के लोगों ने होटल से सिलेंडर को बाहर निकाला ताकि बड़ा हादसा ना हो गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना पर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग की स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।



