Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक के साथ फावड़े के डंडे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में डाडूसर निवासी राजुदास पुत्र मांगीलाल रामावत ने सुरज,अशोक निवासी कोटड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


घटना 5 दिसंबर की रात को करीब साढ़े दस बजे के आसपास जयपुर-जोधपुर बाईपास रामदेव कॉलेानी की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा फॉर्म हाउस में काम करता है। जहां पर आरोपियां ने उसके बेटे के साथ थप-मुक्कों,फावड़े के डंडे से मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांचख् शुरू कर दी है ।



