Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला के बैंक जाने और पीछे से माल चोरी हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल क्षेत्र के पनपालसर में 17 नवंबर की दोपहर को साढ़े बारह बजे से तीन बजे के बीच की है। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में जेठी कंवर पत्नी करणी सिंह ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थिया ने बताया कि वह दोपहर के वक्त उदासर बैंक गई हुई थी। इस दौरान उसके घर से 15 हजार की नकदी,सोने की रखड़ी,कानों की बाली सोने की,सोने की लोंग जोड़ी लांग,चांदी की जोधपुरी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।






