Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ट्रक ड्राइवर द्वारा मालिक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में कच्छ गुजरात के रहने वाले महेश कुमार ने शेर मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बीकाजी फैक्ट्री में 6 सितंबर की सुबह की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने ट्रक टेंकर में भरा पॉमऑयल जो कि करीब 17 मिट्रीक टन ऑयल लिक्विड़ था जो कि कहीं दूसरी जगह पर बेच दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
