Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। महिला चिकित्सक को धोखे में लेकर हजारों रूपए का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ पुलिस थाने में वार्ड नं. 11 की रहने वाली डॉ. पार्वती पत्नी गोपाल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवया है।


घटना 4 नवंबरकी दोपहर की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि अज्ञात लोगों ने उससे संपर्क किया और बातों में उलझाया। जिसके बाद आरोपी ने उसे धोखे में लेकर फोन पे के माध्यम से 35 हजार रूपए अपने खाते में भिजवा लिए और ठगी की। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



