Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। परिवार के जयपुर शादी में जाने और पीछे से लाखों का माल पार हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में चोपड़ा कटला रानीबाजार में 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच की है। इस सम्बंध में बैशाली पुरम के रहने वाले विक्रमसिंह ताखर पुत्र वंशपाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


परिवादी ने बताया कि उसकी भांजी परिवार सहित जयपुर शादी समारोह में गयी हुई थी। वापस आई तो उसकी भांजी तनिमा के घर से अज्ञात चोरों ने संदूक,महंगे कपड़े,बर्तन,गर्म रजाईया,कीमती मूर्तियां व अन्य सामान पार कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



