Bikaner News शहर के इस चौक में फिर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर शहर हो या फिर ग्रामीण अंचल चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। अब तो चोर इतने शातिर हो चुके है कि घर वाले दूसरे कमरें में सोते रहे और चेारों ने वारदात को अंजाम दे दिया। खबर कोचरों के चौक से जुड़ी है। जहां पर एक मकान में सेंधमारी की और 50 लाख रुपए के नकदी-जेवरात चुरा ले गए। लगातार चोरियों से परेशान लोग कोतवाली थाने पहुंचे और रोष जताया।


मंगलवार की देर रात को चोर कोचरों के चौक में विमल कोचर के घर पहुंचे। मकान की पहली मंजिल पर पहुंचे जहां एक कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे। चोर दूसरे कमरे में घुसे जहां अलमारी रखी थी। अलमारी में रखे 10 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 50 लाख रुपए का माल चुरा लिया। वारदात को 15 मिनट में अंजाम दिया और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक नजर आ रहा है जो रात को करीब 2.40 बजे घर में घुसा और 2.55 बजे वापस निकला। फुटेज में दिख रहे युवक ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।



