Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकाने। सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों का माल पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है। इस सम्बंध में महेश चन्द्र ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खाटूश्यामजी (सीकर) के दर्शन करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान पीछे से उनके बंद पड़े मकान में चोरी हो गई। चोर मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और अलमारी में रखे 5 लाख कैश चोरी कर भाग गए।


वह जब अपने घर वापस लौटे तो देखा कि मकान में टूटे हुए ताले लटके रहे थे और मकान में चोरी हो चुकी थी। अंदर सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को रिपोर्ट दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






