Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो अलग-अलग घरों में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने की खबर सामने आयी है। घटना जामसर पुलिस थाना क्षेत्र में 10 अक्टूबर की रात की है। इस सम्बंध में मौलानिया निवासी कैलाश ने रिपोर्ट दी है।


परिवादी ने बताया कि रात के समय में अज्ञात चोरों ने उसके व उसके परिचित प्रेमाराम की ढ़ाणी से चोरी कर माल पार कर ले गए। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दोनो की ढ़ाणी से 70 हजार रूपए,चांदी के चार जोड़ी पाजेब,चांदी के पांच बिंटी,11 सोने के फुलड़े,7 चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






