Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एकतरफ सरकारें स्वच्छता को लेकर करोड़ों रूपए लगा रही है और बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है। दूसरी तरफ जिनके भरोसे पर साफ सफाई और स्वच्छता की जिम्मेवारी है वो ही लापरवाह नजर आ रहे है। ऐसा ही एक वीडियो मेडिकल चौराहे से सामने आया है।


जहां पर निगम निगम का डंपर बेपरवाह होकर सड़क पर कीचड़,कचरा गिराते हुए जा रहा है। इस दौरान डंफर के पीछे चले रहे राहगीर परेशान भी हुए लेकिन आवाज देने के बाद भी डंपर रूकने के बजाय अपनी चाल में चलता रहा। जिसके चलते सड़क पर कीचड़,कचरा हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार जिम्मेवार ही जब अपने काम में लापरवाही कर रहे है तो फिर शहर के यहीं हाल होंगे। ऐसे दृश्य शहर में आम है कई मर्तबा ये कचरा,कीचड़ पीछे चलने वाले राहगीरों पर भी गिर जाता है। ऐसे में निगम अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेकर जिम्मेवारों के खिलाफ सख्त एक्शन की जरूरत है।



