Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में लगातार मौसम परिवर्तन हो रहा है। दिन में सूरज की गर्मी का तेज महसूस किया जा रहा है तो सुबह-शाम को हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है। राजस्थान में उत्तरी-पश्चिमी हवा से सोमवार को शेखावाटी बेल्ट समेत कई जिलों के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। धुंध रहने से धूप कमजोर रही। इसके कारण डूंगरपुर, जालोर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर समेत कई जिलों में दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई।


इससे दिन में सर्दी का प्रभाव थोड़ा बढ़ गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट जारी है। मौसम केन्द्र जयपुर ने राज्य में अगले दो दिन इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है। 27 नवंबर को एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इसके असर से उदयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी होने की संभावना है।



