Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। लोन लेकर फाइनेंस कपंनी को लाखों की चपत लगाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में एपीएसी फाइनेंशिल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि पुनीन कालरा ने रोझा निवासी अनिल कुमार,अनिल की पत्नी माया,मनीष पुत्र महेन्द्र विश्नोई निवासी फुलदेसर,मनीष सेठी निवासी हनुमानगढ़,श्ंाकर नाई पुत्र कालुराम नाई निवासी रोझा,तेज भाटी उर्फ तेजाराम निवासी गंगानगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


प्रार्थी ने बताया कि नवंबर 2024 में आरोपियेां ने फाइनेंस कंपनी में लोन के लिए अप्लाई किया। लोन के पास के समय आरोपियों ने जो घर दिखाया वो किसी और का था। जब आरोपियों ने पैसे वापस नहीं भरे तो प्रार्थी की कपंनी ने उक्त घर का पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी। प्रार्थी के अनुसार आराोपियों ने लोन लेते समय किसी दूसरे व्यक्ति के मकान का फोटो दिखाकर 12 लाख रूपए का लोन लिया और पैसे वापस नहीं चुकाए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई शिवकुमार को दी है।






