Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दो दिनों के बीकानेर दौरे पर है। आज बुधवार को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश के पहले जनसुनवाई केन्द्र का शुभारंभ किया। बीकानेर पश्चिम में एमएम ग्राउंड के पास बने इस जनसुनवाई केन्द्र का शुभारंभ करने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि जनसेवा करना ही हमारा धर्म है। राठौड़ ने विधायक व्यास की तारीफ करते हुए कहा कि व्यास ने पहला जनसुनवाई केन्द्र शुरू किया है ऐसे में जल्द ही अन्य विधायक भी व्यास से प्रेरित होंगे और जनसुनवाई केन्द्र खोलेंगे।


इस दौरान राठौड़ ने कहा कि में अधिकारियों को पाबंद करना चाहता हूं कि जनता की सेवा करें और हमारे जनप्रतिनिधियों की बात को सुने। क्योंकि आपका काम भी सेवा करना है। राठौड़ ने कहा कि आपकी सैलरी भी इसी जनता के टैक्स के पैसे से आती है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की सुने और सेवा करें। वहीं राठौड़ ने जनता से कहा कि कोई भी नेता आर्शीवाद मांगने आए तो उससे हिसाब पूछे और काम नहीं करने वालों के कान भी मरोड़े। वोट चोरी को लेकर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी भारत की नागरिक बनने से पहले ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवा लिया था। ऐसे में वोट चोर कौन है आप खुद ही तय कर लीजिए।






