Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अभियान में संदिग्धों की धरपकड़ के तहत पुलिस ने आदतन अपराधी को पकड़ा है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है। मामला मुक्ताप्रसाद क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में थानाधिकारी विजेन्द्र साीला की टीम ने कार्रवाई करते हुए रामपुरा बस्ती के रहने वाले फारूख को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की तो आरोपी ने नापासर में ताार चोरी की वारदात को कबूल किया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा और जब दबोचकर पूछताछ की तो नापासर में तार चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में कोटगेट,सदर,जेएनवीसी,बीछवाल,नयाशहर,जामसर थाने में मामले दर्ज है।





