Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज सुबह स्कूली बच्चों की गाड़ी के पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना जयपुर रोड़ पर स्काउट गाइड के पास की है। जहां पर एक स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गयी। गाड़ी के पलटने से गाड़ी में मौजूद बच्चे डर गए और चीख पुकार मच गयी।


जिसके बाद आसपास के लोगों और परिजनों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। इस सम्ब्ंध में सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा ने बताया कि इस हादसे में चार बच्चों के चोटें आयी है। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर बच्चों का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।



