Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस और डीएसटी की टीमों ने मिलकर की है। पुलिस ने एसपी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टों को गिरफ्तार किया है। जो कि लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक हॉकी बट राइफल बरामद की है।


बताया जा रहा है कि अल्ताफ भुट्टो पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं तथा वह अलग-अलग राज्यों में फरारी भी काट चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क और गतिविधियों को लेकर जांच जारी है।



