Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जामसर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर संगम फांटे के पास कार सेना के ट्रक से भिड़ गयी। जिसमें कार में सवार रवि कुमार नाम के युवक की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है,प्रारंभिक जांच के अनुसार, बीकानेर की ओर से आ रही स्विफ्ट कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे आर्मी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के तुरंत बाद थानाधिकारी रवि मीना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।


जहां परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रवि कुमार ने बताया कि कार का चालक सुरक्षित है, लेकिन पास वाली सीट पर बैठा रवि कुमार को गंभीर चोटे आई, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।






