HTML tutorial

शहर के बड़े हिस्से में कल घंटों गुल रहेगी बिजली-Bikaner News




Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 16 अप्रैल को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एच.डी. अपार्टमेंट, वर्धमान नगर, संजीवनी विहार, स्वराज नगर, शांति देवी सोनगरा, पानी का कुआं संजीवनी विहार का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक कर्मिसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवननाथ बागीची का क्षेत्र।

प्रातः 08:30 बजे से 11:30 बजे तक जस्सुसर गेट स्नान घर के पास, जस्सुसर गेट के बाहर का क्षेत्र।

प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उर्मुल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, कर्णी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी का क्षेत्र ।

प्रातः 07:30 बजे से 09:00 बजे तक करणी सिंह स्टेडियम का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!