HTML tutorial


]

नशीले पदार्थो की तस्करी करते हुए दो पार्षद गिरफ्तार




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नशीले पदार्थो की तस्करी करते हुए दो पार्षदों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीम ने डोडा पोस्त तस्करी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए 3 आरोपियों में से 2 आरोपी पीलीबंगा नगरपालिका में पार्षद हैं। जिनसे पुलिस ने 40 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर के जरिए 2 कारों से मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस-वे पर कानोर गांव की रोही के पास नाकाबंदी की गई।
इस दौरान सुबह 5 बजे बीकानेर की ओर से आ रही स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने उसे भगाने की कोशिश की। इस पर टीम ने पीछा कर कार को पकड़ लिया। जब कार सवार 2 लोगों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि पीछे 1 कार में पोस्त लाई जा रही है। पुलिस ने बताया- थोड़ी देर बाद पीछे से आ रही दूसरी कार को भी रोक लिया गया। कार की तलाशी लेने पर उसकी पीछे की सीट और डिग्गी में एक-एक कट्टा रखा हुआ मिला। जिनमें पोस्त भरी हुई थी। जिसका वजन करीब 40 किलो था। पूछताछ में एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी सवार लोगों की पहचान तोजेंद्र सिंह और प्यारेलाल के रूप में हुई। वहीं मादक पदार्थ लेकर आ रही गाड़ी के ड्राइवर की पहचान शिवकुमार निवासी पीलीबंगा के रूप में हुई। बता दें कि तोजेंद्र सिंह और प्यारेलाल पीलीबंगा नगर पालिका के पार्षद हैं। जिसमें तोजेंद्र सिंह निर्दलीय और प्यारेलाल कांग्रेस से पार्षद हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!