रांकावत क्रिकेट कप
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन व रांकावत महिला सेवा समिति के तत्वाधान में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन पहला मुकाबला रिद्धि सिद्धि और जय रांकाज के बीच खेला गया। जिसमें रिद्धि सिद्धि ने जीत के साथ शुरुआत की तथा दूसरा मुकाबला कचुरिया 11 और श्री श्याम सुपर किंग के मध्य खेला गया। जिसमें कचुरिया 11 ने जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।
कमेटी के अध्यक्ष पवन स्वामी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी महिला क्रिकेट का भी आयोजन हुआ। जिसमें प्रथम मुकाबला जैगुआर स्क्वाड और डेजर्ट जैगुआर के मध्य खेला गया। जिसमें डेजर्ट जैगुआर ने मुकाबला जीत लिया। कमेटी के रूप में पार्षद प्रतीक स्वामी,एडवोकेट मुकेश स्वामी,मुकेश स्वामी फू्रट विक्रेता,कपिल स्वामी,रामेश्वर स्वामी,अरुण स्वामी,कृष्ण स्वामी,त्रिलोक स्वामी और महावीर स्वामी मौजूद रहे।
Leave a Comment