रंग-राजस्थानी कार्यक्रम का हुआ पोस्टर विमोचन-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थानी भाषा, संस्कृति एवं इसके गौरवशाली इतिहास को जीवंत रखने के उद्देश्य लेकर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग व अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 17 दिसम्बर 2025 को विश्वविद्यालय के संत मीरा बाई ऑडिटोरियम में रंग राजस्थानी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत आज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के वीसी सचिवालय में कुलगुरू मनोज दीक्षित के नेतृत्व में रंग राजस्थानी कार्यक्रम का भव्य पोस्टर विमोचन किया गया।

 

इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कुलगुरू प्रो. मनोज दीक्षित, कार्यक्रम संयोजक, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. मेघना शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. धर्मेश हरवानी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. लीला कौर, कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ. प्रभुदान चारण, लेखाधिकारी आशीष शर्मा, कार्यालय सहायक श्रीकृष्ण जाट, राजस्थानी के आमंत्रित व्याख्याता डॉ. गौरीशंकर प्रजापत, रामोतार उपाध्याय, मोट्यार परिषद जिलाध्यक्ष एड. हिमांशु टाक, राजेश चौधरी,प्रशांत जैन,सुनील बिश्नोई, सुभकरण उपाध्याय, कमल मारू, मनीष बाबल, योगेश गोदारा, नरेंद्र सिंह, सचिन चौधरी, नखतूचंद, किसन सिंह राठौड़,राधे सुथार आदि शामिल थे।

 

कार्यक्रम से जुड़े राम राजस्थानी ने बताया कि रंग राजस्थानी कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थानी विषय के विद्यार्थियों के लिए चळकोई फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम एवं मुख्य वक्ता जाने-माने इतिहासविद् राजवीर सिंह चळकोई द्वारा युवाओं को प्रोत्साहन करने हेतु राजस्थानी साहित्य, इतिहास, कला एवं संस्कृति के सरंक्षण एवं संवर्धन हेतु व्याख्यानमाला का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान की मरू कोकिला सीमा मिश्रा अपने मधुर स्वरों से राजस्थानी गायन द्वारा राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति की अद्भुत छटा बिखरेंगी जिनके मधुर गायन की सारी दुनिया दिवानी है।

 

विशिष्ट अतिथि देश के जाने-माने उद्योगपति एवं भामाशाह प्रहलाद राय गोयनका होंगे। जिन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को हमेशा छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित किया है। कार्यक्रम के मार्गदर्शक कुलसचिव जसवंतसिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरू प्रो. मनोज दीक्षित करेंगे। राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजस्थानी मोट्यार परिषद की टीम जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!